ADVERTISEMENT
हिमाचल दस्तक, मुनीश सुद। जयसिंहपुर : उपमंडल की हारसी पंचायत में एक रिहायशी मकान में आग लगने से लगभग दो लाख का नुकसान हो गया। हारसी पंचायत के त्रेफड़ गांव में रंगीला राम के रिहायशी मकान के रसोईघर में सिलेंडर से लगी आग से रसोई में रखा एक फ्रिज अन्य सामान जलकर राख हो गया।
आग को बढ़ता देख लोगों ने जयसिंहपुर स्थित फायर ऑफिस को इसकी सूचना दी व फायर कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। आग पर समय रहते काबू न किया गया होता तो पूरा मकान जलकर राख हो जाता। जयसिंहपुर फायर चौकी प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि फायर आफिस में सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुच पर आग पर काबू पा लिया और लगभग 20 लाख की समाप्ति को जलने से बचा लिया गया।
Discussion about this post