हिमाचल दस्तक। परवाणू
नेशनल हाईवे-205 दाड़लाघाट के समीप काकड़ा के पास रविवार को देर रात्रि नाकाबंदी के दौरान दाड़लाघाट पुलिस ने एक कार सवार से 5 ग्राम चिट्टा पकडऩे मे बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले मे पुलिस ने अश्वनी कुमार सुपुत्र धनीराम को हिरासत में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार उक्त मामले में अश्वनी कुमार दाड़लाघाट का रहने वाले हैं, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दाड़लाघाट क्षेत्र मे चिट्टा पकड़े जाने का पहला मामला सामने आया है।
आईयू नरेन्द्र, सुभाष, श्रीराम आधारित पुलिस टीम हाईवे-205 काकड़ा वाइफिकेशन पर नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चैकिंग कर रही थी, इस दौरान छामला की तरफ से आ रही कार (एचपी-11-ए-4933) को रोकने का इशारा किया तो गाड़ी रुकते ही गाड़ी का चालक पुलिसकर्मी को देखकर घबरा और हड़बड़ा गया। वहीं उससे पूछने पर उसने अश्वनी कुमार सुपुत्र धनीराम दाड़लाघाट बताया। उसी दौरान गाड़ी की गहनता से तलाशी ली गई, तो तलाशी के दौरान गाड़ी के डेश बोर्ड के अंदर एक कटे हुए गैसों फ़ास्ट के रेपर के अंदर 5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
इस मामले मे पुलिस थाना दाड़लाघाट मे एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए उक्त युवक से चिट्टा कहां से लाया गया है, इस बारे पूछताछ कर रही है। वही उक्त युवक को हिरासत में लिया गया है। पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि नशे में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।