मुनीष सूद जयसिंहपुर । उपमंडल का दंदेल गांव आज़ादी के 70 बर्षों बाद अब बरसात के दिनों में काला पानी नहीं कहलाएगा । अब शीघ्र ही यह गांव हर मौसम में शेष उपमंडल से सड़क सुविधा से जुड़ा रहेगा । इस गांव व धुपक्यारा के बीच पड़ने वाली स्काड खड्ड पर शीघ्र ही नाबार्ड की सहायता से 237.11 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल का कार्य शनिवार को शुरू हो गया है ।
जयसिंहपुर के विधायक रवि धीमान ने शनिवार को इस पुल के कार्य के शुरू होने का भूमिपूजन किया । फरवरी 2015 में इस पुल का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था । लेकिन सीएम द्वारा शिलान्यास के वावजूद इस पुल का निर्माण शुरू नहीं हुआ । लोगों में यह रोष था कि सीएम द्वारा किए शिलान्यास पर भी पुल का काम शुरू नहीं हो पाया था ।
पूर्व सीएम वीरभद्र ने लिया था शिलान्यास – इस पुल का शिलान्यास फरवरी 2015 में तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह ने किया था । जानकर सूत्रों के अनुसार तब पुल के लिए डीपीआर मंजूर होते ही इसका शिलान्यास करवा दिया गया । लेकिन जब पैसों की मंजूरी के डीपीआर नाबार्ड सेल में गई तो इसे नामंजूर कर दिया गया था । लेकिन अब नाबार्ड से इसे अप्रूवल मिलने के बाद इसका टेंडर भी अलॉट हो गया है । बैजनाथ महाकाल की विनवा कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस पुल के निर्माण का टेंडर हुआ है ।
बरसात में बन जाता था काला पानी – बरसात के दौरान स्काड खड्ड में जलस्तर बढ़ने पर यह दँदेल गांव 2 महीनों के लिए शेष उपमंडल से कट जाता था ।बीमार होने पर लोगों को पालकी में बिठा कर खड्ड पार कर दूसरी तरफ सड़क तक पहुंचाया जाता था ।कई बार गम्भीर रूप से बीमार लोग अस्पताल को ले जाते वक्त खड्ड में ही दम तोड़ देते थे । स्थानीय लोगों पुनी चन्द , ,जगदीश , कल्याण चन्द ,शक्ति देवी व युद्धवीर आदि ने बताया कि पहले तो उनके गांव के लोगों को पुल का शिलान्यास कर छला गया था लेकिन विधायक रवि धीमान ने अपने वायदे को हकीकत बना कर उनकी बर्षों से लंबित मांग को पूरा किया है ।