देवेंद्र गुप्ता। सुंदरनगर
सुंदर नगर शहरी आजीविका विकास मिशन अमेजॉन के साथ जुड़ा है। इसके तहत यहां के सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के प्रोडक्ट अमेजॉन पर बिकेंगे। शहरी विकास मंत्रालय से अमेजॉन जुड़ी है। इसी कड़ी में सुंदरनगर नगर परिषद के सेल्फ हेल्प ग्रुप्स भी अमेजॉन से जुड़े हंै। ऐसे में अब अमेजॉन पर सुंदरनगर की डांगल बड़ी, खट्टी बड़ी और सिरा बिकेगा। इसके अलावा कई हिमाचली और मंडयाली प्रोडक्ट भी अमेजॉन पर मिलेंगे। सुंदरनगर नगर परिषद की आजीवीका मिशन की सीओ कमलेश गुप्ता ने बताया कि सरकार की इस पहल से लोकल प्रोडक्ट्स को अमेजॉन के जरिए बड़ी मार्केट मिलने वाली है। इससे महिलाओं का कारोबार बढऩे वाला है। नगर परिषद के ईओ अशोक शर्मा ने बताया कि यह सम्मान की बात है। इससे सेफ हेल्प ग्रुप्स को और काम मिलेगा।