हरोली अस्पताल के बीएमओ टीम सहित पहुंचे पीडि़त के घर , हिमाचल दस्तक की खबर के बाद सीएमओ ने किए आदेश
सुलिंद्र सिंह। संतोषगढ़ : पिछले लंबे समय से मदद की आस देख रहे खड्ड निवासी भजन लाल के लिए हिमाचल दस्तक में प्रकाशित खबर ने चेहरे पर मुस्कान लाई है। लाचारी में मजबूर होकर बहन के घर हरोली रह रहे भजन लाल को बुधवार का दिन कुछ राहत जरूर लाया।
हिमाचल दस्तक में छपी खबर के बाद सुबह ही रोली अस्पताल के बीएमओ टीम सहित भजन लाल से मिलने पहुंची। काफी देर तक अस्पताल की टीम ने पीडि़त भजन लाल से पूछताछ की। इस दौरान टीम ने भजन लाल को सहारा योजना के तहत 2000 पेंशन देने की बात कही, जिसको लेकर टीम ने सभी कागजाज पूरे किए। बता दें कि खड्ड निवासी भजन लाल करीब तीन वर्ष से बीमार है और एक माह पहले गुल्हे में चोट लगने के चलते बिस्तर पर ही पड़ा हुआ है। माता-पिजा के गुजरने के बाद भजन लाल अकेला रह गया।
भजन लाल को 3 वर्ष पहले पैरालाइज का अटैक हो गया था, जिसके चलते कोई काम नहीं कर सकता और न ही वह कोई मजदूरी कर सकता है। एक चोट लगने की वजह से बिस्तर पर है। देखभाल करने के लिए घर में कोई न होने से उसकी बहन अपने घर हरोली लेकर आई है। लेकिन बहन भी गरीब होने के कारण भजन लाल का इलाज नहीं कर पा सकती है। जबकि भजन लाल के इलाज पर करीब 80 हजार रूपए खर्च आएगा। हिमाचल दस्तक में खबर प्रकाशित होने के बाद हरोली अस्पताल के बीएमओ संजय मनकोटिया हालचाल पूछने हरोली पहुंच गई। बीएमओ संजय मनकोटिया अपनी टीम के साथ भजन लाल से पूरी जानकारी ली।
बीएमओ के साथ आए हेल्थ सुपरवाइजर मेहर सिंह व आशा वर्कर जसविंदर कौर ने सहारा योजना के तहत कागज भरे। बीएमओ ने कि सहारा योजना के तहत भजन सिंह को 2000 रुपये पेंशन लगेगी। बाकी जो भी भजन सिंह दवाइयों की जरुरत होगी, वह भी अस्पताल की ओर से फ्री दी जाएगी। अस्पताल की टीम द्वारा घर पर पहुंच कर हाल-चाल पूछने व सरकारी लाभ देने के बाद भजन लाल के चेहरे पर कुछ खुशी जरूर देखी गई।
क्या कहते हैं बीएमओ
बीएमओ हरोली संजय मनकोटिया ने बताया है कि सीएमओ ऊना डा. रमण कुमार के आदेश पर भजन सिंह घर पहुंचे। जहां पर न केवल पीडि़त का हाल-चाल जाना, बल्कि 2000 रुपये पेंशन सहारा योजना के तहत दिए जाएंगे।