शिमला:
सर्व शिक्षा अभियान की ओर से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आयेजित की जाने वाली टर्मिनल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। ये परीक्षाएं 11 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित करवाई जाएंगी। ये परीक्षाएं प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में आयोजित करवाई जाएंगी।
ये परीक्षाएं कक्षा एक से चार और कक्षा छह और कक्षा सात के लिए आयोजित करवाई जाती है। इन परीक्षाओं के लिए लिए समग्र शिक्षा कार्यालय से प्रश्नपत्र जल्द ही डीपीओ और डाइट कार्यालय प्रिंसिपल कार्यालय में भेज दिए जाएंगे। इसके अलावा पंजाबी, उर्दू और होम साइंस के लिए प्रश्नपत्र स्कूल स्तर ही तैयार किए जाएंगे। परीक्षाओं के लिए मैप और ग्राफ्स भी स्कूल की ओर से ही प्रोवाइड करवाए जाने हैं। परीक्षा सुबह 9 बजकर 45 मिनट से शुरू होनी है। छात्रों को परीक्षा पत्र पढऩे के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा और ठीक दस बजे से परीक्षा शुरू हो जाएगी।
प्राथमिक कक्षाओं की डेटशीट
तिथि कक्षा 1 कक्षा 2 कक्षा 3 कक्षा 4
11 मार्च हिंदी अंग्रेजी गणित ईवीएस
12 मार्च अंग्रेजी गणित ईवीएस हिंदी
13 मार्च गणित हिंदी अंग्रेजी अंग्रेजी
14 मार्च – – हिंदी गणित
अपर प्राइमरी कक्षाओंकी डेटशीट
तिथि कक्षा 6 कक्षा 7
11 मार्च अंग्रेजी गणित
12 मार्च संस्कृत अंग्रेजी
13 मार्च हिंदी कला
16 मार्च गणित विज्ञान
17 मार्च विज्ञान हिंदी
18 मार्च कला हिंदी
19 मार्च समाजिक विज्ञान लोक संस्कृति या योग
20 मार्च लोक संस्कृति संस्कृत