कमल शर्मा। शाहतलाई
नगर पंचायत तलाई में कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए लुधियाना धर्मशाला (सरायं) में बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर का रविवार को उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त के साथ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश दरोच, अतिरिक्त खंड चिकित्सा अधिकारी झंडूता अरविंद टंडन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर दिव्यांश राणा, नायब तहसीलदार कलोल रमेश धीमान, लोक निर्माण विभाग कम कोविड-19 सहायक नोडल अधिकारी कनिष्ठ अभियंता केके सुमन चंंदेल, बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता नीरज कतना, जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता, मंदिर प्रभारी सुखदेव सिंह, मंदिर कनिष्ठ अभियंता विजय ठाकुर मौजूद थे।
उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटर में पुख्ता इंतजामों को लेकर स्वास्थ्य, बिजली और जल शक्ति विभागों के अधिकारियों से पूरी फीडबैक ली। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने वाले व्यक्ति को होम आइसोलेट किया जाएगा। किन्हीं परिस्थितियों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेट नहीं किया जाता तो उस व्यक्ति को ही यहां पर लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस धर्मशाला में करीब 70 बेड लगाए जाने की प्रपोजल है जबकि 50 बेड लगा दिए हैं। इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड केयर सेंटर तलाई को लेकर बिलासपुर में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपमंडलाधिकारी अधिकारी एवं एसडीएम झंडूता के साथ बैठक की जाएगी।