रोटरी क्लब ऊना तथा फोर्टिस अस्पताल मोहाली के साथ मिलकर 16 फरवरी को एक मैगा हेल्थ चैकअप का आयोजन करने जा रहा है, जिसका शुभारंभ उपायुक्त ऊना संदीप कुमार करेंगे। कैंप जिला आयुर्वेद अस्पताल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
कैंप के दौरान गरीब परिवारों के हिमकेयर कार्ड भी बनाए जाएंगे। हिमकेयर कार्ड के माध्यम से एक परिवार को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।यह जानकारी रोटरी क्लब प्रधान सुरिन्दर ठाकुर ने दी। इस शिविर के बारे में जानकारी लेने के लिए मोबाइल नंबरों 9364700000, 9418012599, 9815309438, 8219645340 पर संपर्क किया जा सकता है।