चन्द्रमोहन। ऊना
भाई-बहन के प्रेम का अटूट पर्व रक्षा बंधन कोरोना संकट के बीच भी संबंधों को मजबूत बनाए रखे। इसके लिए जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने जहां रविवार को बाजार खोलने के निर्देश दिए थे। वहीं ई-पंजीकरण को बड़ी संख्या में मंजूरी देकर भाई-बहन को त्यौहार को तोहफा दिया है।
सोमवार को रक्षा बंधन है, ऐसे में रक्षाबंधन के विषय के साथ अनेक पंजीकरण जाने व आने के लिए किए गए, जिनकी संख्या हजारों में रही। ऐसे में रक्षाबंधन के पर्व पर आने वाले किसी को भी दिक्कत न आए, इसके लिए प्रशासन ने उदार रवैया रखते हुए सभी आवेदनों को जांच पड़ताल के मंजूर किया। खास बात यह रही कि वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पंजीकरण को मंजूरी देने के लिए खास हिदायतें जारी की गई है और अति जरूरी होने पर ही अप्रूवल दिया जा रहा है, ताकि कोरोना खतरा कम किया जा सके। लेकिन रक्षा बंधन को देखते हुए विशेष रूप से रक्षा बंधन को लेकर अप्लाई किए गए पंजीकरण मंजूर करने का निर्णय किया गया। जिला में छह हजार से अधिक पंजीकरण मंजूर किए गए हैं, जो अपने आप में बड़ा आंकड़ा है। ये पंजीकरण अधिकतर वो है, जिनमें मूवमेंट एक से दो दिन दिन की है। प्रशासन के इस कदम से रक्षा बंधन के त्यौहार के लिए आने व जाने वाली बहनों के चेहरों पर जरूर खुशी आई है।
ये लगे हैं दिन-रात काम पर
जिला सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के ई-जिला प्रबंधक साहिल शर्मा के नेतृत्व में अनिल कुमार, रोबिन, सरिता, सोना कुमारी, कमलदीप, सुखजीत व काजल कुमारी अन्य लगातार ई-पंजीकरण को जांच परख कर अप्रूव कर रहे हैं। साहिल शर्मा का कहना है कि जिलाधीश के मार्गदर्शन में काम किया जा रहा है। जैसे निर्देश हैं, उनके अनुसार काम किया जा रहा है। दिन-रात ही नहीं, बल्कि छुट्टी के दिन भी सभी सेवाएं दे रहे हैं।