हिमाचल दस्तक, अशोक ठाकुर। इंदौरा
हिमाचल स्थित गांव छन्नी-बेली में जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर निवासी युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान ऊधमपुर के गांव जिब मजलता निवासी पवन शर्मा (27) पुत्र राजकुमार के रुप में हुई है।
डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि थाना डमटाल में सूचना मिली थी कि गांव छन्नी-बेली के शमशानघाट के पास अज्ञात युवक का शव पड़ा है। एएसआई शेर सिंह टीम सहित वहां पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। शव के आसपास किसी भी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला तो पुलिस ने उसे नूरपुर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
वहीं युवक के परिजन युवक को खोजते हुए दोपहर बाद थाना डमटाल पहुंचे। पवन के परिजनों ने फोटो देखकर उसकी शिनाख्त की। मृतक के परिवारिक सदस्य ने बताया कि पवन ने भदरोया के एक कॉलेज से पढ़ाई की थी, शुक्रवार सुबह वह ऊधमपुर से डिग्री लेने के लिए निकला था, पर 3 दिन बाद भी नहीं लौटा। यहां आकर पूछताछ करने पर अज्ञात शव की जानकारी मिली, फोटो देखी तो पवन ही निकला।
डीएसपी अरोड़ा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल डमटाल पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।