अजय सहगल। कांगड़ा
जोगीपुर पंचायत के वार्ड-1 में टांडा रोड पर शिल्पा गेस्ट हाउस के पास किराए के मकान में रह रहा एक व्यक्ति बाथरूम में मृत मिला है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति अभी तीन दिन पहले ही यहां किराए पर मकान लेकर रहने लगा था। मकान मालिक अनुज निवासी गुप्त गंगा में मोबाइल फोन का व्यवसाय करते हैं। अनुज ने बताया कि उक्त व्यक्ति (राकेश) तकीपुर का रहने वाला है और अपने बेटे के साथ यहां रहने दो दिन पहले आया था। उनका बेटा सामान रख कर वापस घर चला गया था। इसके बारे में उनको सुबह तब पता चला, जब राकेश कुमार की पत्नी यहां पहुंची।
मकान मालिक ने पंचायत प्रधान अंजलि जसवाल और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया है।