देवेंद्र सूद। गगरेट
उपमंडल गगरेट के अंतर्गत गांव दियोली व संघनेई में कोई अज्ञात व्यक्ति रात के अंधेरे में दर्जनों मरे हुए मुर्गे सड़क किनारे खड्ड में फेंक गया। मरे हुए मुर्गों को देखकर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया l ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शायद ये मुर्गे किसी गंभीर बीमारी की वजह से न मरे हों, वहीं पुलिस व पशुपालन विभाग मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं।
गगरेट क्षेत्र के दियोली व संघनई गांव में जब लोग सुबह उठे तो गांव की सड़क व खड्ड के आसपास दर्जनों मरे हुए मुर्गे इधर-उधर पड़े हुए थे l आवारा कुत्ते इन्हें उठाकर इधर-उधर ले जा रहे थे l गांव के लोगों ने आशंका जताई कि ये मुर्गे किसी बीमारी की वजह से मरे हैं, जिसके चलते इन्हें कोई यहां फेंक गया है l मामले की जानकारी पंचायत प्रधान व पुलिस के साथ-साथ पशुपालन विभाग को दी गईl
विभागीय अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर दियोली से 25 व संघनई गांव से 10 मृत मुर्गे बरामद कि l मरे हुए मुर्गों की दहशत से गांव के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द ही इन्हें सुरक्षित तरीके से कहीं दबा दिया जाए ताकि गांव वाले परेशान न हों। आशंका यह भी जताई जा रही है कि मुर्गी पालन व्यवसाय से जुड़े लोग पंजाब से इन्हें लाते हैं और जो बच्चे मर जाते हैं, उन्हें ऐसे ही कहीं पर भी फेंक जाते हैं l
उपनिदेशक पशुपालन विभाग ऊना डॉक्टर जय सिंह सेन ने बताया कि डॉक्टर की एक टीम मौके पर भेज दी है। मुर्गों के सैंपल जांच के लिए जालंधर भेजे जाएंगे। मरे हुए मुर्गों की जांच के बाद उन्हें एसओपी अनुसार गड्ढा खोद कर दबा दिया जाएगा।
थाना प्रभारी गगरेट दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।