पांवटा साहिब। धीरज चोपड़ा
पांवटा साहिब के बहराल में ऑक्सीजन सिलेंडर फैक्टरी के गेट पर ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बावन वर्षीय सीताराम पुत्र परशुराम निवासी पुरूवाला के रूप में हुई है, जो ऑक्सीजन सिलेंडर फैक्टरी का ही ट्रक क्लीनर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिस वक्त ट्रक चालक अपने ट्रक को कंपनी के गेट से प्रवेश कर रहा था, उस वक्त सीताराम गेट खोलने के लिए नीचे उतरा था, तभी अचानक ट्रक की ब्रेक में तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण ब्रेक नहीं लग पाई और सीताराम उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार है।
घटना के बाद सीताराम को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पांवटा के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है व जांच शुरू कर दी गई है। चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।