बहड़ाला में बाइक व स्कूटी में हुई टक्कर, जांच शुरू
हिमाचल दस्तक, ज्योति लाल बग्गा। ऊना
सदर थाना ऊना के तहत बहड़ाला में बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक युवक गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। मृतक की पहचान सुखदेव शर्मा पुत्र मनशा राम निवासी झूड़ोवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आकाश निवासी भवौर साहिब, जिला रोपड़ शुक्रवार रात बाइक पर सवार होकर ऊना से नंगल की ओर जा रहा था। बहड़ाला पेट्रोल पंप के समीप एक्टिवा के साथ टक्कर हो गई। हादसे में एक्टिवा चालक सुखदेव की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चालक आकाश को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं घायल का पीजीआई में उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।