शिमला:
सत्तारूढ़ दल भाजपा की ओर से राज्यसभा इस बार कौन जाएगा, इसका एलान अब वीरवार को ही हो पाएगा। राज्य भाजपा और विधायक दल देर शाम तक दिल्ली से इस फैसले का इंतजार करता रहा, लेकिन फैसला नहीं आया। कहा जा रहा है कि वीरवार को हाईकमान प्रत्याशी को लेकर हिमाचल भाजपा को अवगत करवाएगा।
राज्य भाजपा ने केंद्रीय विवि के कुलपति कुलदीप चंद अग्रिहोत्री, महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष इंदु गोस्वामी, महेंद्र पांडेय और पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती जैसे नामों का पैनल इसके लिए दिल्ली भेजा हुआ है। इस बारे में फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड को लेना है। होली के दिन हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में कई राज्यों को लेकर तो फैसला हुआ, लेकिन हिमाचल को लेकर नहीं।
इसलिए अब वीरवार को इस बारे में सूचना आएगी। बुधवार को शाम तक फैसला न आने के बावजूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में अपने विधायक दल की बैठक ली और सभी विधायकों को वीरवार और शुक्रवार को उपस्थित रहने को कहा। ताकि नामांकन के प्रस्ताव और वोटिंग के समय सभी उपस्थित रहें।
कांगे्रस नहीं देगी राज्यसभा प्रत्याशी
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस राज्यसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी नहीं देगी। हालंाकि इस बारे में वीरवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक रखी गई है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले विधायक दल का ये रुख है कि पहले से चली आ रही परंपराओं को देखते हुए प्रत्याशी न दिया जाए, क्योंकि इस चुनाव में क्रास वोटिंग की संभावना नहीं होती।
आज बढ़ाया जाएगा सदन का समय
विधानसभा में वीरवार को सदन का समय बढ़ाया जा सकता है। भाजपा विधायक दल की बैठक में रणनीति बनी है कि 14 मार्च को मुख्यमंत्री ने बजट चर्चा का जवाब दिन को 2 बजे देना है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा विधायकों को बोलने का अवसर दिलाने के लिए समय बढ़ाया जाएगा। इस बार सेकेंड सेटरडे को भी विधानसभा छुट्टी नहीं करेगी और सदन की कार्यवाही चलेगी।