सचिन शर्मा। देहरा
उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते कुंदलीहार में बुधवार को देहरा पुलिस ने 3 तेंदुओं की खालों के साथ 2 युवकों को रगें हाथों पकड़ा है। दोनों आरोपियों की उम्र 29 और 34 साल के बीच है। ये दोनों युवक मझीण गांव के के बताए जा रहे हैं।
इस मामले में और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस ने इस संबंध में छापामारी अभियान तेज कर दिया है। डीएसपी अंकित शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस गश्त के दौरान गांव कुंदली हार से देहरा की ओर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे 2 युवकों को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया, लेकिन ये युवक पुलिस की देखकर ज्वालामुखी की ओर वापस भाग निकले।
लिहाज़ा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनका पीछा किया और थोड़ी दूरी पर उनको काबू कर लिया। इस दौरान जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके बैग से तेंदुए की 3 खालें बरामद हुईं। बरामद हुई उक्त खालों पर गोली के निशान भी पाए गए हैं, जिससे साफ होता है कि उक्त तेंदुओं की गोली मारकर हत्या की गई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया गया है।