सचिन शर्मा। देहरा
उपमंडल देहरा के तहत दरकाटा के गांव चेलियां में शुक्रवार रात एक घर के ढह जाने से एक युवती की मौत हो गई। साथ ही घर के साथ बनी गौशाला भी पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो गई।
एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने शनिवार को मौके पर पहुंच कर पीडि़त परिवार को प्रशासन की ओर से 20000 रुपये की फौरी राहत उपलब्ध करवाई गई। जानकारी के अनुसार दरकाटा के चेलियां गांव के देशराज का मकान शुक्रवार रात्रि धराशायी हो गया जिसके चलते दूसरे कमरे में सो रही उनकी बेटी की मलबे में दब जाने से मौत हो गई।
साथ ही गौशाला का हिस्सा गिर जाने से उनकी भैंस भी मलबे में दबकर मर गई। पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की छानबीन की जा रही है।