सचिन शर्मा। देहरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को गंभीरता से लेते हुए इस त्यौहारी सीजन में देहरा ब्लॉक की महिलाएं आत्मनिर्भरता की राह पर पूरी तन्मयता से अग्रसर हैं। संवर्धन योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए प्राकृतिक उत्पादों को देहरा ब्लॉक के सहयोग से मंगलवार को बाजार में उतारा गया।
उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने इस अवसर पर ज्वालामुखी बाजार में हिम-ईरा स्टॉल के नाम से लगाई गई इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा ने संवर्धन योजना के तहत 3 नए उत्पादों तुलसी पाउडर, गिलॉय पाउडर एवं आयुर्वेदिक काढ़ा को लांच किया। राकेश प्रजापति ने स्थानीय स्तर पर इन उत्पादों के उत्पादन हेतु किसानों के प्रयासों की सराहना की। करवाचौथ से पहले माता ज्वालाजी के भवन के पास यह स्टॉल लगाया गया है, जिसमें 50 से अधिक उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सभी उत्पादों का निरीक्षण करते हुए उन्हें इस सुंदर कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। राकेश प्रजापति ने देहरा ब्लॉक के सहयोग से चलाए जा रहे इस अभियान की खूब प्रशंसा करते हुए खंड विकास अधिकारी देहरा डॉ. स्वाति गुप्ता को इसके लिए बधाई दी।
डॉ. स्वाति गुप्ता ने बताया कि इस परियोजना के तहत देहरा ब्लॉक के करीब 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा इन प्राकृतिक उत्पादों को तैयार किया गया है, जिसमें प्राकृतिक हल्दी, प्राकृतिक गिलॉय, प्राकृतिक हस्तशिल्प उत्पाद, गाय के गोबर से बने दीये, गौमूत्र से बने फिनाइल, जूट बैग एवं अन्य उत्पाद स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए हैं।