सचिन शर्मा। देहरा
नौशहरा पंचायत के रियालकड़ गांव में वीरेंद्र सिंह पुत्र सीता राम के मकान का ऊपरी हिस्सा गिरने से उनका पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण उनको अपने परिवार सहित टेंट में रहना पड़ रहा है। वीरेंद्र सिंह गरीब परिवार से संबंध रखता है।
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मकान का निर्माण करने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। वीरेंद्र ने कहा कि पहले वह मेहनत-मजदूरी कर लेता था पर अब उसकी बाजू में चोट आ जाने के कारण मजदूरी करने में भी असमर्थ है। उसने बताया कि हमारा परिवार पहले बीपीएल में था, लेकिन पंचायत ने वाहवाही लूटने के चक्कर में नौशहरा पंचायत को बीपीएल मुक्त घोषित कर दिया।
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मकान की छत गिरने से उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई जिस पर प्रशासन ने उन्हें फौरी राहत के तौर पर तिरपाल दिया। वीरेंद्र कुमार के परिवार में उनकी पत्नी, एक 13 वर्ष का लड़का और 18 वर्ष की लड़की है और आय का कोई साधन नहीं है। ऐसे में अब ये परिवार प्रशासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर निर्भर है।
इन्होंने दिया परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन
वीरेंद्र सिंह के घर पहुंचे भारतीय हिमाचल जन विकास पार्टी के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा और जिला पार्षद संजय कुमार ने इस परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। मनोहर लाल शर्मा ने अपनी पार्टी की तरफ से इस गरीब परिवार को एक कमरा शीघ्र बनाकर देने का आश्वासन भी दिया। जिला परिषद संजय कुमार ने भी अपनी ओर से इस गरीब परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
क्लेम के मुताबिक जो आर्थिक सहायता बनती है, वह शीघ्र दी जाएगी : एसडीएम देहरा
एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने कहा कि रिलीफ केस संबंधित पटवारी बनाकर कंसर्न तहसील को भेजता है वहां से फिर एसडीएम ऑफिस में आता है। क्लेम के मुताबिक जो भी इनकी आर्थिक सहायता बनती है, वह इनको शीघ्र प्रदान कर दी जाएगी।
सरकार के आदेशानुसार जब भी दोबारा बीपीएल का सर्वे होगा तो ये परिवार दोबारा बीपीएल में शामिल किए जाने को लेकर अपना पक्ष ग्राम सभा में रख सकता है।