सचिन शर्मा। देहरा
देहरा स्थित प्रिंस गर्ग आर्ट स्कूल में मंगलवार को गायक संजीव कुमार का नया बाबा का भजन लांच हुआ। गायक संजीव कुमार देहरा के ही गांव बाड़ी के रहने वाले हैं।
इससे पहले भी इनका एक पहाड़ी गीत जनता के बीच में आ चुका है जिसे लोगों ने खासा प्यार दिया है। अब जनता के बीच बाबा बालक नाथ जी का नया भजन बाबा दर्श दिखा आ गया है जिसे पीजी9 प्रोडक्शन पर लांच कर दिया गया है।
गायक संजीव कुमार ने बताया कि गायकी में उनके आइडल मशहूर हिमाचली गायक करनैल राणा हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें देखकर ही उन्हें गाने की प्रेरणा मिली है।
इस दौरान गायक संजीव कुमार के पिता अमर चंद, उनके ताया ज्ञान चंद, उनके भाई प्रवीण कुमार एवं प्रिंस गर्ग आर्ट स्कूल के एमडी प्रिंस गर्ग, जेरी जानू भी मौजूद रहे।