सचिन शर्मा। देहरा
उपमंडल देहरा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी देहरा धनवीर ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। साथ में बीडीओ देहरा डॉ. स्वाति गुप्ता, डीएसपी अंकित शर्मा, जज शीतल शर्मा और नगर परिषद देहरा के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ।
उसके बाद उपमंडल अधिकारी देहरा धनवीर ठाकुर ने अपने विचार जनता के सामने रखे। उन्होंने कहा कि देहरा उपमंडल ने देश को कई वीर जवान दिए हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के लिए मर-मिटने वाले रणबांकुरों को भी याद किया गया।
इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। उपमंडल अधिकारी देहरा ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके खुशहाल भविष्य की कामना की।