विजय ठाकुर। सरकाघाट
शनिवार को मिलिट्री अकादमी देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत भद्रवाड़ के गांव डंगार के चिराग गुलेरिया ने भी अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
चिराग गुलेरिया ने माता-पिता के साथ साथ इलाका भदरोता का नाम भी रोशन किया है। इस वर्ष की प्रथम पासिंग आउट परेड पर भी कोरोना का साया मंडरा गया और सोशल डिस्टेंसिंग नियम के चलते अकादमी के इतिहास में प्रथम बार माता-पिता की गैर मौजूदगी में यह परेड हुई। इसमें आर्मी चीफ ने इन जांबाज सैन्य अफसरों को संविधान को साक्षी मान कर देश सेवा की शपथ ली और उनके कंधों पर तगमे लगाए।
चिराग गुलेरिया की माता प्रोमिला देवी साइंस टीचर हैं व पिता राजकुमार गुलेरिया मंडप स्कूल मं कॉमर्स के प्रवक्ता हैं। चिराग के दादा भूपसिंह भी शिक्षक रिटायर हुए हैं व दादी कमला देवी गृहिणी हैं।