हिमाचल दस्तक : ओम शर्मा : बद्दी : भोजिया डैंटल कॉलेज एवं अस्पताल भुड्ड बद्दी द्वारा अंर्तराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के उपलक्ष्य पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर 15 दंत विशेषज्ञों की एक टीम ने बुजुर्ग मरीजों की विभिन्न दंत सबंधी स्वास्थ्य समस्याओं को जांचा और उपचार किया। उपचार प्रक्रिया के दौरान गरीब मरीजों को 15 पूर्ण डेंचर भी दिए गए । इस दौरान दंत चिकित्सकों ने उपचार के अलावा मरीजों को मौखिक स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया था। उन्हें दांतों के नए उपचार के विकल्प के बारे में भी सूचित किया गया।