शनिवार रात 11 बजे बकरा स्थल की पहाड़ी से 200 फुट नीचे गिरा व्यक्ति
मंदिर प्रबंधन दमकल वह गृह रक्षकों ने किया रेस्क्यू
हिमाचल दस्तक। मैहरे
उतरी भारत के सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में दर्शनों के लिए आया श्रद्धालु शनिवार रात 11 बजे के करीब पहाड़ी से गिर गया। जिससे उसकी रीड की हड्डी टूट गई। जानकारी के मुताबिक बकरा स्थल के पास से व्यक्ति 200 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में व्यक्ति की रीड की हड्डी टूट गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर प्रबंधन मौके पर पहुंचा और दमकल तथा गृह रक्षकों को सूचित किया गया। गृह रक्षक बंसीलाल की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची तथा दमकल विभाग की मदद से रेस्क्यू किया गया। काफी मुश्क्त के बाद व्यक्ति को ऊपर लाया गया।
व्यक्ति की पहचान शशि पाल तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर के रुप में हुई है। मंदिर अधिकारी ओपी लखन पाल ने बताया कि व्यक्ति को बड़सर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से उसे हमीरपुर रैफर किया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शशि पाल के साथ उसका परिवार भी सोया हुआ है। शशिपाल की पत्नी ने बताया कि उनका पति मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा था, इसलिए उसे यहां माथा टेकने के लिए लाया गया था। एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने पीड़ित को 5000 की फौरी राहत दी है।