देवेंद्र चौहान।रोहांडा
रोहांडा पंचायत के बड़ा देव मंदिर के कपाट पूरी तरह से बंद हैं, मगर फिर भी कुछ लोग प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर यहां आ रहे हैं। देव कमेटी ने जगह-जगह मंदिर बंद होने के साइन बोर्ड भी लगाए हैं।
बीएसएल कॉलोनी थाना के प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक की गई थी, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, व्यापार मंडल और पुलिस चौकी निहरी ने भाग लिया था। इसमें मंदिर जाने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी थी। कुछ दिन तक तो लोगों ने पुलिस के इन आदेशों का पालन किया। अब हालात बद से बदतर हो रहे हैं। ग्राम पंचायत रोहांडा के प्रधान प्रकाश चंद ने कहा कि मंदिर के कपाट बंद हैं। बावजूद इसके यहां लोगों का आना-जाना लगा हुआ है।