18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नवाया माता के चरणों में शीश
हिमाचल दस्तक, अजय सहगल। कांगडा
शरद नवरात्रों के आठवें दिन माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। अष्टमी पूजन के लिए नवरात्रों के सातवे दिन ही कांगड़ा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने शुरु हो गई थी। जिसके चलते कांगड़ा के सभी होटल व गेस्ट हाउस पूरी तरह से बुक हो चुके थे।
आलम यह था कि अत्याधिक संख्या में श्रद्धालुओं को कांगड़ा की सड़कों पर दुकानों के बाहर और बाबा वीरभद्र मंदिर के प्रांगण में खुले आसमान के नीचे ही रात बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा। रविवार दुर्गा अष्टमी वाले दिन सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें माता ब्रजेश्वरी मंदिर में लगनी शुरू हो गई थी, और शाम होते-होते लगभग 18 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में शीश नवाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
नायब तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि सातवें नवरात्र को 4,2,106 नकद और 713 ग्राम चांदी का चढ़ावा माता के चरणों में अर्पित किया। उन्होंने बताया कि आज मंदिर परिसर में कई श्रद्धालुओं ने अपने बच्चें के मुंडन संस्कार करवाए और कई श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में कंजक पूजन करके कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।