राजेश कुमार। धर्मशाला
खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि एक दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता का आयोजन नए टेलेंट को खोजने का जरिया है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में चयनित युवाओं को राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जाएगा। पठानिया शनिवार को सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन की 29वीं एक दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।
खेल मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के चलते खेल गतिविधियां पूरी तरह से बंद थी और इस एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश भर में एथलेटिक्स की खेल प्रतिभाओं की खोज की जा रही है, जिनका चयन कर इन खिलाड़ियों को कैंप में ट्रेनिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि सरकार द्वारा एक सप्ताह के भीतर नई स्पोट्र्स पॉलिसी घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स पॉलिसी के भीतर एथलेटिक्स का बहुत बड़ा रोल रहने वाला है और सरकार इंडिविजुअल खेलों पर अधिक फोकस कर रही है। खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 12 अकादमियों को लांच करने की तैयारी की जा रही है। इसमें एथलेटिक्स के लिए 3-4 जगहों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स पॉलिसी के भीतर सभी खेलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।