बीडी मंडयाल। धर्मपुर
अभी गर्मियों का मौसम दस्तक ही दे रहा है कि पेयजल योजनाएं हांफने लग गई हैं। ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत सरी के हाथीबल स्थित सरी एवं चुरू बल्ह पेयजल योजना का है। यहां से इन दोनों योजनाओं के लिए पानी को लिफ्ट करके सरी स्नोर, कपाही, फीचर, छुईघाट, चुरू, बल्ह तक पेयजल की आपूर्ति की जाती है।
इस बार ऐसा लगता है कि ये स्कीम भयंकर गर्मी पड़ने से पहले ही पूरी तरह से हांफ जाएगी क्योंकि एक वक्त ऐसा होता था जब इस ग्रेविटी में 10 से 12 फुट तक टैंक पूरी तरह से भरा रहता था लेकिन अब ऐसी स्थिति बनी है कि मोटर बंद करके पानी भरने का इंतजार करना पड़ता है फिर दोबारा मोटर स्टार्ट करके पानी लिफ्ट किया जाता है जिससे जितना पानी लिफ्ट होना चाहिए उतना नहीं हो पा रहा है।
लोगों का कहना है कि आज ही ऐसी स्थिति है तो अभी गर्मी के मई-जून महीने में तो पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच सकती है। इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि जो स्कीम सरी के लिए 1985 में नाल्ड खड्ड में बनाई गई थी जिसका पानी अब स्याठी के लिए बदल दिया है, उसी स्कीम से कुछ पानी दोबारा सरी के लिए उपलब्ध करवाया जाए, ताकि पानी की कमी को पूरा किया जा सके, जिसके लिए सरी पंचायत ने एसडीओ जल शक्ति विभाग धर्मपुर को अवगत करवा दिया है लेकिन अभी तक विभाग हरकत में नहीं आ रहा है।
सरी पंचायत के उपप्रधान रोशन लाल, बीडीसी सदस्य कमला गुलेरिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संगीता मंडयाल, पदम सिंह, कृष्ण देव गुलेरिया, पवन गलेरिया, भाग सिंह, सूबेदार जय चंद गुलेरिया, हंस राज वर्मा, रूप लाल आजाद ने विभाग से आग्रह किया है कि पानी की समस्या गंभीर न हो, इसलिए समय पर हल निकाला जाए।
जल शक्ति विभाग धर्मपुर के अधिशासी अभियंता राकेश पराशर ने कहा कि ग्रेविटी में पानी की कमी आई है जिसको पूरा करने के लिए पंडोह का ग्लू स्कीम से लिंक किया जाएगा, ताकि पानी की समस्या न आए।