बीडी मंडयाल। धर्मपुर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा द्वारा संचालित एसओएस परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर स्थित परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के बैठने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित इंतजाम किए गए हैं।
सभी परीक्षा कक्षों को सेनिटाइज किया गया है। सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग करके ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया जा रहा है तथा किसी भी परीक्षार्थी व परीक्षा में ड्यूटी देने वाले स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है व हाथों को भी पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है।