बीडी मंडयाल। धर्मपुर
कहते हैं अगर युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले तो वे देश की दशा और दिशा कहीं भी मोड़ सकते हैं। हम बात कर रहे हैं लक्ष्य युवक मंडल सकोहटा (टिहरा) की। जानकारी के अनुसार लक्ष्य युवक मंडल सकोहटा (टिहरा) के सभी युवाओं ने अपने गांव को रोशन करने के लिए लाखों रुपये इकट्ठे किए और उनसे सोलर लाइट खरीद कर पूरे गांव को रोशन कर डाला।
इससे रात में राहगीरों को आने वाली समस्या हमेशा के लिए खत्म हो गई और युवाओं के इस कार्य से प्रेरित होकर आस-पड़ोस के युवा भी इस मुहिम में जुट गए हैं। लक्ष्य युवक मंडल के प्रधान रजनीश चौहान का कहना है कि यह कार्य सभी युवाओं और ग्रामवासियों के सहयोग से ही संपन्न हो पाया है।
परमार्थ सेवा संस्था के अध्यक्ष सुनील अत्री ने क्षेत्र में युवाओं द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी रक्तदान शिविरों में लक्ष्य युवक मंडल बढ़-चढ़कर भाग लेता रहा है।