हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
जिला कांगड़ा में शनिवार को 20 बौद्ध भिक्षुओं सहित कोरोना संक्रमित मरीजों के 24 नए मामले सामने आए हैं। धर्मशाला के सिद्धबाड़ी स्थित ग्यातो मोनेस्ट्री में लगातार तीसरे दिन भी 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
पिछले 3 दिनों से मोनेस्ट्री में मरीज सामने आ रहे हैं तथा मोनेस्ट्री में अब तक 36 मरीज सामने आ चुके हैं। शनिवार को सामने आए मरीजों में 9 वर्ष के बच्चे से लेकर 40 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति शामिल हैं।
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला कांगड़ा में शनिवार को 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें ग्यातो मोनेस्ट्री के 20 व्यक्तियों के अलावा धर्मशाला के शामनगर की 71 वर्षीय महिला, लोअर शामनगर की 37 वर्षीय महिला, हरोली फकलोह की 21 वर्षीय युवती तथा बैजनाथ के अवेरी की 17 वर्षीय लड़की कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
ग्यातो मोनेस्ट्री में 3 दिनों के भीतर ही 36 नए कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इन मामलों के साथ ही जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा भी 90 पहुंच चुका है। जिला में अभी तक कुल 8430 मामले सामने आए, जिनमें से 8132 स्वस्थ हुए जबकि 207 की मृत्यु हो चुकी है।