राजेश कुमार। धर्मशाला
प्रदेश सरकार की ओर से सभी सीमाएं खोलने के लिए गए फैसले से होटल व्यवसाय से जुड़े कारोबारी खुश हैं। सीमाएं खुलने के बाद जिला कांगड़ा में चल रहे होटल भी अब ऑनलाइन हो गए हैं। सैलानियों के लिए नामी होटलों ने अपनी-अपनी ऐप लांच कर दी हैं। ऐप से ही सैलानी होटलों में चेक इन-चेक आउट कर रहे हैं।
महामारी से निपटने और बचाव के लिए जिले के कई होटलों ने खास व्यवस्था की है। होटलों में कमरा देते समय मांगे जाने वाले दस्तावेजों को भी होटल व्यवसायियों द्वारा व्हाट्सऐप के जरिये लिया जाएगा। वहीं पर्यटकों और उनकी गाडिय़ों तक को पूरी तरह से सेनिटाइज करने की व्यवस्था भी होटल मालिकों ने की है।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के निजी होटलों में सीमाएं खोलने के साथ ही पर्यटक आना शुरू हो गए हैं। साथ ही बुकिंग का दौर भी शुरू हो गया है। शुरुआती दौर में यह रफ्तार धीमी है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही आगामी वीकेंड पर होटलों में 20 से 25 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की जाएगी।