राजेश कुमार। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2020-22 डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन सीईटी-2020 की जनरल स्पोट्र्स, एससी स्पोट्र्स, एसटी स्पोट्र्स, ओबीसी स्पोट्र्स कैटेगरी की काउंसलिंग को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है।
बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उक्त काउंसलिंग 7 से 9 सितंबर तक बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए करवाई जानी थी।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक कारणों से आगामी आदेशों तक इसे स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।