हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अध्यापक पात्रता परीक्षाओं से संबंधित अस्थायी उत्तरकुंजी सीरीज ए, बी, सी और डी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा 8 विषयों में जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल, एलटी, आट्र्स, मेडिकल, उर्दू व पंजाबी टेट परीक्षा का आयोजन 25 से 28 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया था।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त टेट परीक्षाओं से संबंधित उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति प्रमाणित तथ्यों सहित 16 सितंबर तक अनुभाग अधिकारी पेपर निर्धारण शाखा को फैक्स नंबर 01892-22541 या 222817 या ई-मेल पर मेल द्वारा भेज सकते हैं। 16 सितंबर के बाद उत्तरकुंजी से संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।