राजेश कुमार। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के लोग अब घर बैठकर ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे। इसके अलावा वाहनों की पासिंग और परमिट के लिए भी लोगों को परिवहन विभाग के कार्यालयों में आने की जरूरत नहीं रहेगी।
लोगों को सुविधा देने के लिए परिवहन विभाग अपनी सभी सेवाओं को ऑनलाइन करेगा। इसके लिए शुरुआती दौर में करीब 15 दिन के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला कांगड़ा और शिमला में कार्य किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू कर लोगों का सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। यह बात परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक जेएम पठानिया ने धर्मशाला में पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में परिवहन सेवाओं को ऑनलाइन करवाने वाला देश भर में पहला राज्य बनेगा।