राजेश कुमार। धर्मशाला
भाजपा ने मिशन 2022 के लिए चुनावी शंखनाद कर दिया है। ई-विस्तारक योजना के तहत विस्तारकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में धर्मशाला और नगरोटा बगवां भाजपा मंडल के विस्तारकों की बैठक मंगलवार को धर्मशाला में आयोजित की गई।
इसमें प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा, राजपाल सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा कि योजना के तहत पार्टी कार्यकर्ता बूथ लेवल पर जाएंगे और कार्यकर्ताओं की जांच-पड़ताल करेंगे।