हिमाचल दस्तक ब्यूरो। धर्मशाला
भाजपा नेता तर्कहीन बयानबाजी कर कांग्रेस द्वारा किए गए सवालों से विचलित होकर आलोचना कर रहे हैं। भाजपा नेताओं पर यह पलटवार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने जारी प्रेस बयान में किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दूसरे राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र आदि का जिक्र कर अपनी गलतियों को छुपाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनको मालूम होना चाहिए कि हिमाचल की आबादी 70 लाख है और महाराष्ट्र की 12 करोड़ 50 लाख, पंजाब की 3 करोड़ पांच लाख और राजस्थान की लगभग 9 करोड़ है।
इन बड़ी जनसंख्या वाले प्रदेशों से हिमाचल की तुलना नहीं की जा सकती। अत: इन प्रदेशों से हिमाचल की तुलना करके कोरोना संकटकाल में भाजपा सरकार की विफलताओं से नहीं बचा जा सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जिस सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार की बात भाजपा प्रवक्ता कर रहे हैं, उसकी हकीकत भी जनता के सामने आ चुकी है।
ऐसे पुरस्कारों से जनता को बरगलाया नहीं जा सकता। दीपक शर्मा ने कहा कि हकीकत ये है कि भाजपा सरकार कोरोना संकटकाल में फिसड्डी साबित हुई है।