दिनेश कुमार। करसोग
आए दिन गलत पार्किंग, कहीं से भी गाड़ी को मोडऩा, ट्रैफिक जाम के दौरान गाड़ी को आगे निकालना व गाड़ी चलाने में अनभिज्ञ चालकों के कारण ट्रैफिक जाम लग रहा है।
इस कारण इन दिनों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते अब करसोग पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते सोमवार 31 अगस्त से 5 सितंबर तक इस बारे में जगह-जगह पर गाड़ी चालकों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं अगले सप्ताह 6 सितंबर से 12 सितंबर तक चालकों को चेतावनी दी जाएगी तथा तीसरे सप्ताह 13 सितंबर से यदि कोई वाहन चालक इन नियमों की उल्लंघना करता हुआ पाया जाता है तो उस चालक के चालान करने शुरू किए जाएंगे।
एएसआई करसोग मोहन जोशी ने बताया कि 13 सितंबर से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कड़ी सख्ती बरती जाएगी। इसलिए सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे नियमों का पालन करें तथा पुलिस का सहयोग करें, ताकि जबरन पुलिस को चालान न काटने पड़ें।