ललित ठाकुर । पधर : जिला प्रशासन मंडी व भारतीय रेडक्रास सोसायटी मंडी एक शाखा से सर्व कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । जिसके तहत जिला मंडी के सर्व ट्रेनी मास्टर प्रेम सिंह ने पद्धर उपमंडल के ग्राम पंचायत उरला के देव पब्लिक स्कूल उरला में आपदा प्रबंधन व प्रथम उपचार राहत और बचाव कार्य के बारे में स्कूली बच्चों व स्कूल के स्टाफ को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता देव पब्लिक स्कूल उरला की मुख्यध्यापिका अंबिका शार्मा नेे की । उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को ऐसे आपदा व प्रथम उपचार राहत बचाव के कार्य के बारे में जागरूकता लाना बहुुुत ही सराहनीय कार्य है और हमेशा हमें तैयार रहना चाहिये । उन्होंने सर्व ट्रेनी मास्टर प्रेम सिंह का बच्चों को जागरूक करने के लिये धन्यवाद भी किया व स्कूली बच्चों व स्कूल के अध्यापक वर्ग ने भी इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया ।