पुलिस ने घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर छानबीन की शुरु
हिमाचल दस्तक। सलूणी
निर्माणाधीन पुल में लगे कुछ लोगों के गाय पर डीजल डालकर उसे जलाने का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि विकास खंड सलूणी के अंतर्गत आने वाले लचोड़ी में एक कंपनी की ओर से निर्माणाधीन पुल पर काम कर रहे कुछ मजदूरों ने ही जिंदा गाय पर डीजल फेंक कर उसे आग लगाने की घिनौनी हरत करने का काम किया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाय को अपने कब्जे में लेते हुए उसका उपचार करवाना शुरु कर दिया है। साथ ही मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ केस दायर कर उन्हें हिरासत में लेकर छानबीन भी शुरु कर दी गई है।
उधर, भाजपा के जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर ने इस घटना की निंदा करते हुए इस घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि चूंकि मामला बेहद संगीन है कि इसलिए लोगों को भी ज्यादा इस मामले को तूल देने के बजाय समझदारी का परिचय देना होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पुलिस इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।
उधर, एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने कहा कि चूंकि मामला गंभीर है। इसलिए इस मामले में संलिप्त लोगों को तुरंत हिरासत में लेते हुए छानबीन शुरु कर दी गई है।