हिमाचल दस्तक। कुल्लू
जिला सहकारी संघ समिति कुल्लू ने सहकार भवन में शुक्रवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान सहकार संघ को मजबूत करने को लेकर सेमिनार में चर्चा हुई, साथ ही सहकार संघ के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान जिला सहकारी संघ समिति कुल्लू के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने इस दौरान जिला सहकारी संघ समिति कुल्लू से जुड़े जिला भर के चैयरमैन, वाइस चेयरमैन, पदाधिकारियों के साथ सेमिनार में सहकार संघ समिति को और आगे बढ़ने व अन्य बिषय की विस्तृत जानकारी दी। कुल्लू के सरवरी में स्थित सहकार भवन में शुक्रवार को दस बजे से शाम तक एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है।