हिमाचल दस्तक। हमीरपुर
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर की दहाड़ से तिलमिलाई कांग्रेस ने संसद में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
यह बात यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में जिला भाजपा महामंत्री अभयवीर सिंह लवली एवं सह मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने कही। उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को निंदनीय करार दिया है। इस संबंध में हमीरपुर जिला भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि अनुराग ठाकुर के बयान पर जिस प्रकार अधीर रंजन ने अपना आपा खोया, वह केवल निंदनीय ही नहीं, बल्कि असंवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक भी है।
लवली और विकास ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर को हिमाचल का कल का छोकरा और कहां से आ गया, पुकार कर संबोधित करके जहां संसद की मर्यादा को भंग किया है, वहीं कांग्रेस की भी फजीहत हुई है। इसी के चलते संसद में गत दिवस माहौल खराब हुआ, बाद में उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बाहर निकाल दिया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्वयं को देश की सबसे पुरानी पार्टी एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के दावे करती आई है, जबकि संसद की मर्यादा को अकसर उन्होंने भंग किया है, जो कि निंदनीय है।
वहीं संसद में स्पीकर के ऊपर टीएमसी नेता द्वारा पक्षपात का आरोप लगाना भी निंदनीय एवं असंसदीय है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि लोकसभा में कराधान बिल पर चर्चा के दौरान अमर्यादित टिप्पणियों से सदन की सारी मर्यादा टूटी है।