राजीव भनोट। ऊना
जिला ऊना भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय निर्माण के लिए कदमताल तेज हो गई है। ऊना मुख्यालय के साथ लगते पुराना होशियारपुर रोड में जिला भाजपा द्वारा कार्यालय के निर्माण के लिए भूखंड लिया गया है, जिसकी रजिस्ट्री भी हो गई है। शिमला से प्रदेश भाजपा के निर्देश पर 2 सदस्यीय टीम ने शनिवार को कार्यालय की भूमि का निरीक्षण किया।
प्रदेश भाजपा की टीम से राजीव वर्मा व संजय सूद ने उपस्थित रहकर कार्यालय की भूमि की नपाई करवाई और भूमि की निशानदेही पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पूरी कार्रवाई के बाद जिला भाजपा को कार्यालय के नक्शा निर्माण के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जल्द कार्यालय निर्माण शुरू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में भाजपा के कार्यालयों का निर्माण हर जिले में करना प्राथमिकता रखा गया है और अधिकतर स्थानों पर भूमि भी ले ली गई है। ऐसे में जहां-जहां भूमि ली गई है, अब वहां कार्यालय का निर्माण हो ऐसी कदमताल की गई है।
इस अवसर पर जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व सब्जी मंडी बोर्ड के चेयरमैन बलवीर बग्गा, जिला भाजपा के महामंत्री राजकुमार पठानिया, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल ने टीम के सदस्यों को भूमि प्रक्रिया और सारी जानकारी से अवगत करवाया। जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल व महामंत्री राजकुमार पठानिया ने कहा कि टीम ने जो निरीक्षण किया है, उसके बाद जो दिशा-निर्देश मिले हैं, उसके अनुसार जल्द कार्रवाई की जाएगी।