चंद्रमोहन चौहान, ऊना। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ऊना पुलिस के सब-इंस्पैक्टर जगदीश कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नशों से हमारे शरीर को होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने का आह्वान किया।
जगदीश कुमार ने कहा कि पहले युवक-युवतियां मौज मस्ती या शौक में किसी भी नशे का सेवन करते हैं। जिसके बाद वे धीरे-धीरे इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं और फिर इसे चाह कर भी छोड़ नहीं सकते। इसलिए हमें अपने किसी भी साथी के बहकावे में आकर किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करना चाहिए। बल्कि यदि आपका कोई साथी भी नशे का सेवन करता है, तो इसकी जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या को देनी चाहिए। ताकि समय रहते उसे नशे की दलदल से बाहर निकाला जा सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शकुतंला ठाकुर, उपप्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, बलबिंद्र शर्मा, जगरूप राणा, डीपीई विजय कुमार, सतीश ठाकुर, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।