कमल शर्मा। शाहतलाई
पुलिस थाना तलाई के प्रभारी कर्म चंद व ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष शर्मा ने मंगलवार को टैक्सी चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि सावधानी में ही सुरक्षा है।
उन्होंने कहा कि कुछ चालक यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाते वक्त न केवल खुद, बल्कि दूसरों के लिए भी हादसे का कारण बनते हैं। उन्होंने टैक्सी चालकों को ओवरलोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, वाहन स्टीरियो न बजाने की हिदायतें दीं।
उन्होंने कहा कि अकसर यातायात नियमों का पालन न करने के कारण हादसे होते हैं, जिसमें कई लोग घायल व कइयों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। जरा सी सावधानी से चालक अपनी व यात्रियों की जान बचा सकता है।
आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र लेने के बाद ही बैठाएं सवारी
थाना प्रभारी व ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि कुछ दिन पहले कंदरौर में की गई टैक्सी चालक की हत्या को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में अब हर टैक्सी चालक अपने जिले से बाहर आने-जाने वाली सवारी, यात्रियों से उनके आधार नंबर व अन्य कोई पहचान पत्र लेकर ही सवारी उठाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि इस आधार कार्ड या फिर अन्य पहचान की फोटो लेकर यूनियन के गु्रप या फिर अपने परिवार के किसी सदस्य को भेजने के पश्चात गाड़ी चलाएंगे।
इतना ही नहीं बल्कि थाना प्रभारी ने सभी वाहन मालिकों व चालकों से आग्रह किया है कि वे अपने वाहनों में जीपीएस अवश्य लगवाएं। साथ ही थाना प्रभारी कर्म चंद ने कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए लोगों से अपील की है कि वे मास्क, सेनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि तलाई चौक पर कोई भी रेहड़ी न लगाए।