हिमाचल दस्तक। धौलाकुआं : पांवटा साहिब में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को माजरा सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर दलजीत कौर व अन्य स्टाफ के सदस्य माजरा निवासी नरेंद्र नाथ गुप्ता के घर का निरीक्षण ने किया। दरअसल माजरा निवासी नरेंद्र नाथ गुप्ता ऋषिकेश गए हुए थे जहां पर उन्हें बुखार की शिकायत हुई।
बुखार को देखते हुए वह अपने घर माजरा वापिस आए तो उन्होंने यहां पर अपने टेस्ट करवाए। टेस्ट में डेंगू की रिपोर्ट में उनको कार्ड के द्वारा जो टेस्ट करवाया गया था उसमें रिएक्टिव दिखाया गया परंतु जब सरकारी सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में टेस्ट करवाया गया तो उसमें एलिजा के द्वारा टेस्ट किया गया जिसमें डेंगू की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
इसके बाद सूरजपुर में ट्रस्ट के द्वारा चलाए जा रहे अस्पताल में जो टेस्ट करवाया गया उसमें नरेंद्र नाथ गुप्ता के प्लेटसेल्स शुरू में १३५००० थे। उसके बाद प्लेट सेल्स गिरकर ९७००० हुए तथा उसके बाद ५४००० हो गए तथा बुखार स्थिर रहा। इसके बाद माजरा सिविल अस्पताल डॉक्टर दलजीत ने भी एमओ उदय के आदेशानुसार नरेन्द्र नाथ गुप्ता के घर का मुआयना किया तथा उनसे बातचीत की तथा डेंगू के बारे में उनका हालचाल पूछा।
उनकी टेस्ट रिपोर्ट देखकर उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें डेंगू नहीं है। वहीं डॉ दलजीत ने बताया कि डेंगू के मच्छर दिन के समय ही काटते हैं। यह ज्यादा दूर तक नहीं होते तथा यह ठहरे हुए पानी में पलते हैं। वही डेंगू का कोई इलाज नहीं है इसके लिए उपाय व परहेज़ ही किए जाते हैं। इस बीमारी में पैरासिटामोल गोली लाभकारी होती है।