स्कूली बच्चों और महिलाओं को बना रहे हैं निशाना
वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने आवारा कुत्ते
कुत्तों को काबू करने का नगर परिषद का दावा खोखला, नहीं उठाया कारगर कदम
हिमाचल दस्तक, राकेश ठाकुर। बद्दी
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के पॉश एरिया हाऊसिंग बोर्ड फेस-1 व 2 में आवारा कुत्तों के आंतक से लोग परेशान हैं। कुत्तों की गैंग ने जहां स्कूली बच्चों और महिलाओं का राह चलना दूभर कर दिया है वहीं पार्कों, दुकानों व खाली जगहों पर इनकी गैंग का कब्जा है। झुंड बनाकर चलने वाली यह कुत्ता गैंग जिस पार्क या स्थान पर कब्जा कर लेती है फिर वहां आम लोगों का कदम रखना खतरे से खाली नहीं रहता।
वहीं वाहन चालकों के लिए यह आवारा कुत्ते हादसों का सबब बन रहे हैं। खासकर दोपहिया वाहन और स्कूटी लेकर बच्चों को छोडऩे वाली महिलाएं इन कुत्तों के चलते हादसों का शिकार हो रही हैं। इस समस्या को लेकर कई बार लोग नगर परिषद बद्दी से गुहार लगा चुके हैं। नगर परिषद बद्दी ने इन कुत्तों पर नुकेल कसने और पकडऩे का दावा किया था। लेकिन नप का यह दावा हवाहवाई हो गया और कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया। जिससे चलते लोगों के लिए आवारा कुत्ते आंतक और परेशानी का सबब बन गए हैं।
हाऊसिंग बोर्ड वेल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष संजीव कौशल, पूर्व अध्यक्ष संजीव बस्सी, स्थानीय निवासी सुरेंद्र शर्मा, हरभजन पप्पी, राकेश गुप्ता, सतीश कौशल, टेक चंद कौशल, मदन शर्मा, पंकज भंडारी, सीमा बस्सी, नीलम ठाकुर, सुकृति देवी, कशिश, यशिका शर्मा समेत अन्य लोगों ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड में कुत्तों का जमाबड़ा है। यह कुत्ते झुंड बनाकर चलते हैं और ज्यादातर रास्ते में चलने वाले स्कूली बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है।
वहीं यह आवारा कुत्ते पार्को, खाली स्थानों, रास्तों, फ्लैटों व दुकानों के आगे डेरा जमा लेते हैं, जिसके चलते इन स्थानों पर कदम रखना मौत को दावत देना है। लोगों ने बताया कि इन कुत्तों के चलते दोपहिया वाहन चालक खासकर स्कूली सवार महिलाएं हादसों का शिकार हो रही हैं। सुबह और रात के समय डयूटी जाने वाले कामगारों के पीछे भी यह कुत्ता गैंग भागती है और श्रमिकों को निशाना बनाया जाता है। दर्जनों लोग इस कुत्ता गैंग का शिकार हो चुके हैं। लोगों ने नगर परिषद बद्दी से इन आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
नगर परिषद बद्दी के ईओ रणवीर वर्मा ने कहा कि नगर परिषद के पास इस समस्या को लेकर शिकायतें आई हैं और नप इसको लेकर गंभीर है। इस बाबत चंडीगढ़ व अन्य स्थानों में आवारा कुत्तों को पकडऩे वाली टीमों से संपर्क साधा जा रहा है। जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी।