देवेंद्र गुप्ता : सुंदर नगर।
नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पलौहटा में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष एवं मंडी जिला के प्रवक्ता ब्रह्म दास चौहान ने जनसंपर्क अभियान के दौरान दौरा किया और यहां की स्थानीय जनता से रूबरू हुए। इस अवसर पर आम जनता ने इस क्षेत्र में पेश आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया और कहा कि क्षेत्र में पानी स्वास्थ्य शिक्षा सड़क समेत अन्य सुविधाओं का बुरा हाल है। क्षेत्र में पानी की समस्या बरकरार है और सरकार विभाग स्थानीय लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाने में विफल रहा है। वही हाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बना हुआ है। इतना ही नहीं लोगों को इस विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर सफर करना खुद की जान को जोखिम में डालने के समान है और कई जगह पर दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है ।
लेकिन सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया है। शिक्षा क्षेत्र में भी नाचन विधानसभा क्षेत्र में कई स्कूलों में स्टाफ नहीं है। जिससे बच्चों का भविष्य पर भी संकट के बादल मंडराने लगे। इस अवसर पर ब्रह्मदास चौहान ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही स्थानीय ग्रामीणों को जो समस्या पेयजल शिक्षा सड़क स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में पेश आ रही हैं । उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह और जिला प्रशासन के ध्यान में लाया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि जब से देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है।
डबल इंजन पूरी तरह से फेल हो चुका है। ना तो महंगाई पर नियंत्रण हुआ है ना बेरोजगारी कम हुई है। सिर्फ डबल इंजन वाली सरकार के राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और क्षेत्रवाद के नाम पर राजनीति की जा रही है । धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है और लोगों को जो जरूरत की चीजें हैं उनका नसीब होना भी मुश्किल हो गया है। महंगाई के इस दौर में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की कमर तो टूट कर रह गई है। कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होगी और लोगों को पैसे से निजात दिलाई जाएगी।