चंद्र ठाकुर। नाहन
नाहन के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को एक सूक्ष्म कार्यक्रम में नाहन माल रोड में महान स्वतंत्रता सेनानी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस प्रतिमा की स्थापना राजपूत सभा और नगर परिषद के सहयोग से की गई है। प्रतिमा अनावरण के अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन शहर अपने पुराने इतिहास के अनुरूप पुन: नगीना बनने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि नाहन शहर के सौंदर्यीकरण के साथ नगर के लोगों की दशकों से चली आ रही पेयजल, स्वास्थ्य, पार्किंग आदि समस्याओं के समाधान की दिशा में रिकॉर्डतोड़ कार्य हुए हैं। राजपूत सभा की ओर से डॉ. राजीव बिंदल को साफा बांधकर और तलवार भेंट कर सम्मानित भी किया गया।