ललित ठाकुर। पधर
द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत साहल-गरलोग सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। लोक निर्माण विभाग उपमंडल पधर के अंतर्गत इस सड़क को निकले हुए काफी अरसा हो गया लेकिन हर बार लोगों को कच्ची सड़क पर ही सफर करना पड़ता है।
हालांकि विभाग ने इस सड़क पर सोलिंग तो कर दी, लेकिन नालियां बनाना भूल गया, जिस कारण बारिश का पानी सड़कों पर आने के कारण सड़क की सोलिंग बाहर निकल गई है। अब ऐसी बदहाल सड़क पर वाहन चालकों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। इस खस्ताहल सड़क पर दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा ही खतरा बना रहता है।
लोगों ने बताया कि हर साल लोक निर्माण विभाग लाखों रुपये पानी की तरह बहा देता है, लेकिन सड़क का सही तरह से रखरखाव नहीं कर पाता। अगर विभाग सही तरीके से सड़कों के रखरखाव का कार्य करे तो सरकारी खजाना भी बचा रहेगा और लोगों को व्यवस्था भी ठीक मिलेगी।
वहीं सहायक अभियंता जितेश कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क को जल्द ही सुधार दिया जाएगा। कर्मचारियों को सड़क सुधारने के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद भी सड़क का विजट करूंगा।